पटना, जुलाई 17 -- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। लोजपा (रा) के मुताबिक इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चाएं हुईं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने लिखा कि बिहार सरकार द्वारा 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय गरीब एवं मध्य वर्ग के लिए बड़ी राहत है। डबल इंजन की एनडीए सरकार गरीबों के आर्थिक सशक्तीकरण के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ...