मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- विन्ध्याचल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा एवं पुत्र हरीश नड्डा ने गुरुवार को मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किए। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी और बेटा करीब एक घंटे रहे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पूजन सामग्री लेकर गर्भगृह में पहुंच कर दर्शन पूजन के बाद मंदिर की परिक्रमा की। दर्शन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को देख कर प्रशन्नता जाहिर की। साथ ही कारिडोर बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की। इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...