लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपाई वो घोटालेबाज हैं, जो संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण भी सरेआम मार देते हैं। भाजपाई पीडीए विरोधी हैं जो जानबूझकर आरक्षण की हकमारी करते हैं और सोचते हैं कि पकड़ गए तो दे देंगे। इनके मन में पीडीए के खिलाफ भेदभाव का विष भरा है। ये सिर्फ बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं का सिर्फ नारा लगते हैं। अखिलेश ने मंगलवार को बयान में कहा है कि भाजपा की नजर में ओबीसी, दलित, अल्पसंख्यक या महिलाओं की कोई वजूद नहीं है। भाजपा जाए तो संविधान-आरक्षण बच पाए। भाजपा ने पिछड़ों, दलितों समेत सभी वर्गों को धोखा दिया है। संविधान में दिए गए हक और अधिकार को नहीं देना चाहती। भाजपा ने सभी के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के एजेंडा में नौकरी नहीं है और पीडीए सम...