सीतापुर, दिसम्बर 20 -- सीतापुर। मिश्रिख क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस का संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें संविधान, मताधिकार व दलित वंचित समाज के अधिकारों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री हसीना खातून ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर ने कहा मिश्रिख में भाजपा संविधान को लाठी पर टांग कर लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है। कांग्रेस सुनीता चौधरी के नेतृत्व में वैकल्पिक राजनीति का नया रास्ता गढ़ रही है। कहा कि भाजपा लगातार देश के महापुरुषों डॉ. अंबेडकर, नेहरू और गांधी पर हमले कर रही है। भाजपा जानती है, कि उसकी वैचारिक तानाशाही में यही तीनों महापुरुष बाधा हैं। लेकिन कांग्रेस इन महापुरुषों के विचारों को मजबूत करेगी। भाजपा के मंसूबे नहीं पूरे होने देगी। जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा मिश्रिख ...