भभुआ, नवम्बर 14 -- भरत ने वीरेंद्र को 24415 और संगीता ने रविशंकर को 18752 मतों से हराया वर्ष 2020 में राजद से जीत दर्ज करने के बाद दोनों हों गए थे भाजपा में शामिल क्षेत्र पार्टी जीते हारे भभभुआ भाजपा भरत बिंद (80039) वीरेंद्र कुशवाहा (55624) मोहनियां भाजपा संगीता कुमारी (76290) रविशंकर पासवान (57538) भभुआ/मोहनियां, हि.टी.। भभुआ से भरत बिंद और मोहनियां सीट से संगीता कुमारी विधानसभा चुनाव जीत गई हैं। दोनों ने भाजपा से जीत दर्ज की है। भभुआ सीट से भरत बिंद ने 80039 मत लाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी राजद के वीरेंद्र कुशवाहा को 24415 मतों से पराजित किया है। वीरेंद्र ने 55624 मत प्राप्त किया है। जबकि मोहनियां सीट से संगीता कुमारी ने 76290 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय व राजद समर्थित रविशंकर पासवान को 18752 मतों से हराया है। रवि पास...