लखनऊ, दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश की विधानसभा का सत्र एक बड़ी चर्चा के साथ समाप्त हुआ है। लखनऊ में सत्र में हिस्सा लेने आए भाजपा के ब्राह्मण विधायकों का सहभोज के नाम पर जुटान हुआ तो उसकी चर्चाएं तेज हैं। पिछले सेशन में कुटुंब के नाम से ठाकुर विधायक एक साथ नजर आए थे तो अब ब्राह्मणों के जुटान ने सत्ताधारी दल समेत सूबे की सियासत में कयासों को बल दिया है। वहीं इस सहभोज में ही शामिल रहे भाजपा के दो विधायकों का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक को लेकर ज्यादा कयास लगाने की जरूरत नहीं है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू की जाएं। भाजपा विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि इस बैठक में समाज को लेकर बात हुई और कुछ चिंताएं जाहिर की गई हैं। अनिल त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी के लिए ब्राह्मण समाज ने कुर्बानियां दी हैं। यह ऐसा वर्ग रह...