औरंगाबाद, जुलाई 4 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा दाउदनगर मंडल की एक बैठक शुक्रवार को नगर के पूर्व अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद जयगोविंद प्रसाद के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने की। बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में बूथों को मजबूत बनाने के लिए 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें पूर्व पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस विषय को लेकर जिला महामंत्री टैगोर ने कहा कि प्रत्येक मंडल में अभियान को मजबूती से लागू किया जाएगा। बैठक में जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार हर बूथ पर पन्ना प्रमुख को 40 सदस्यों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे 7 जुला...