लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। सीतापुर की महमूदाबाद सीट से निकाय उपचुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने वाले अंबरीष गुप्ता को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है। प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर अंबरीष का निष्कासन आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। पार्टी नेताओं की मानें तो अंबरीष महमूदाबाद सीट से उपचुनाव में चेयरमैन पद की टिकट मांग रहे थे। टिकट न मिलने पर वे निर्दलीय मैदान में उतर गए। इससे पार्टी प्रत्याशी और उन्हें टिकट दिलाने में खास भूमिका निभाने वाले एक क्षेत्रीय पदाधिकारी बेचैन हो गए। उसके बाद निष्कासन की पटकथा लिखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...