लखनऊ, जून 16 -- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की चुनावी धांधली को रोकने के लिए सपा वोटर लिस्ट ठीक कराने का अभियान शुरू करेगी। वोटर लिस्ट ठीक कराने सपा कार्यकर्ता गांव, गली और मोहल्लों में जाएंगे। भाजपा ने जो फर्जी वोट बनवाएं है उसे पर आपत्ति दाखिल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में हुई मौतों व कैश वितरण के बाबत वह न्यायिक आयोग के समक्ष पत्र भेज कर सारी जानकारी देंगे। अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से ऐसे हटेगी कि उसका कहीं अता-पता नहीं चलेगा। जातीय जनगणना के आंकड़ो में हो सकता है हेरफेर अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ बोलने वाली भाजपा पर जातीय जनगणना के आंकड़ों के मामले में भरोसा नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार आंकड़ों में हेर-...