संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बुधवार को खलीलाबाद ब्लाक सभागार में प्रोफेशनल मीट का आयोजन हुआ। देवरिया के सांसद शंशाक मणि त्रिपाठी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं और आज वह दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ चर्चा भी की गई। बड़ी संख्या में जिले के व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कि देश में व्यावसायिक राजनीतिक और विकास के सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। इसी बदलाव का असर है कि भारतवर्ष विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि 2014 से पहले देश औद्...