मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, निप्र। मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रमोद कुमार ने लगातार छठी जीत हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया। उनके विजय रथ को इस बार भी कोई नहीं रोक पाया। उन्होंने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता को 13,563 मत से पराजित किया। उन्हें कुल 106080 मत मिले। वहीं, राजद प्रत्याशी को 92517 मत मिले। शुरू के चार राउंड में राजद प्रत्याशी आगे चल रहे थे। लेकिन उसके बाद भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने बढ़त बना ली। जो लगातार अंत तक कायम रहा। प्रमोद कुमार की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। इस बार का विधानसभा चुनाव उनके लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि प्रमोद कुमार लगातार अपने जीत का विश्वास जताते रहे। इसके पीछे वे जनता के लिए अपनी सहज सुलभता, अपने ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं होने, हमेशा जनता के सुख-द...