हरदोई, सितम्बर 21 -- हरदोई। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयेाजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। भाजपा नेता ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार वोट चोरी के मुद्दे को उठाने पर जवाब देते हुए कहा बाबा साहेब अंबेडकर को चुनाव में वोट चोरी कर हराने वाली कांग्रेस असल में वोट चोर पार्टी है। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक अविनाश मिश्र ने किया जबकि संचालन जिला महामंत्री ओम वर्मा ने किया। सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...