किशनगंज, अगस्त 25 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड प्रमुख तौसीफ आलम ने शनिवार को पटना स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय जाकर मुलाकात की। सामाजिक कार्यकर्ता तौसीफ आलम ने बताया कि टेढ़ागाछ - बहादुरगंज सड़क, मटियारी स्थित कनकई नदी पर पूल की मांग, कलियागंज स्टेशन का नाम बदलने आदि समस्याओं को लेकर प्रदेश महामंत्री से लंबी बातचीत हुई। साथ ही प्रदेश महामंत्री को कनकई नदी पर पुल और टेढ़ागाछ- बहादुरगंज सड़क चौड़ीकरण नहीं होने से होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया गयाद्। कनकई नदी पर पुल नहीं होने की वजह से लोगों को आज भी अपने जान संकट में डालकर नाव के सहारे आवागमन करना पड़ता है। सड़क चौड़ीकरण नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें महामंत्री द्वारा मुद्दो को गहनतापूर्वक सुनकर उसपर विचार करने...