नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी समेत छह लोगों के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने पूर्व विधायक की सह पर मारपीट और छेड़खानी की घटना होने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पूर्व विधायक ने इसे निराधार बताया है। रुद्रपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि भाजपा से बरहज और रुद्रपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी से विधायक रह चुके सुरेश तिवारी के कहने पर गत 3 दिसंबर को गांव की चार महिलाओं समेत पांच लोग घर में घुस गए और मारपीट की। पुरुष सदस्य ने छेड़खानी की। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने गांव के राकेश कोहार, अमृता, अनुष्का, उषा मल्ल, प्रेमलता मल्ल और पूर्व विधायक सुरेश तिवारी के विरुद्ध...