कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- भाजपा के पूर्व चायल विधायक संजय गुप्ता व सपा के पूर्व भरवारी चेयरमैन कैलाशचंद्र केसरवानी व उनकी पत्नी सुनीता केसरवानी समेत सात के खिलाफ कोखराज थाना पुलिस ने मकान कब्जाने का केस दर्ज किया है। सीएम से मिलकर पीड़ित महिला ने गुहार लगाई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई। मामले में पूर्व विधायक का कहना है कि उनकी कोई भूमिका नहीं। साजिश के तहत उनका नाम प्रकरण में घसीटा गया है। वह इस मामले में मानहानि का केस दर्ज कराएंगे। भरवारी की राजदुलारी केसरवानी पत्नी स्व. उमाशंकर केसरवानी हाल ही में सीएम योगी से जनता दरबार में मिली थी। राजदुलारी का आरोप है कि बताया कि वर्ष 1970 में उसके पति उमाशंकर केसरवानी ने नगर पंचायत से जमीन का आवंटन कराकर मकान बनवाया था। पति की मौत के बाद वर्ष 2005 में फर्जी तरीके से पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी...