पटना, अगस्त 14 -- भाजपा के पूर्व विधायक देवनारायण रजक ने गुरुवार को समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार इकाई के प्रधान महासचिव रणविजय साहू उन्हें सदस्यता दिलाई। उनके साथ मुकेश कुमार, नवल किशोर यादव, विपिन कुमार, मनोज भूषण, अशोक कुमार, धीरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार, रामचंद्र यादव, मो. नजीर, मो. अली, हरिशंकर गोस्वामी भी राजद में शामिल हो गए। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सदस्यता रसीद के साथ उन सभी को पार्टी का प्रतीक चिह्न का गमछा और लालू की जीवनी (गोपालगंज टू रायसीना) देकर सम्मानित किया गया। रणविजय साहू ने कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय और तेजस्वी यादव की विकासोन्मुख राजनीति से प्रभावित होकर दूसरे दलों के नेता राजद में आ रहे हैं। गौरतलब है कि देवनारायण रजक 2000 में भाजपा के टिकट ...