पलामू, जनवरी 13 -- पंडवा, प्रतिनिधि। राज्य के वित्त मंत्री मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को भाजपा के पड़वा प्रखंड के पूर्व मंडल अध्यक्ष मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक मेहता के घर पहुंचे और उन्हे कांग्रेस में शामिल कराया। वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा लोगों के भावना के साथ खिलवाड़ कर वोट लेती है। हिन्दुत्वाद के नाम सिर्फ वोट लेने से नही अपने आचरण में उतारना होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता बधाई के पात्र हैं कि गत लोकसभा चुनाव में भाजपा जो 400 के पार के सपना को चकनाचूर कर दिया। अगर भाजपा को दो तिहाई बहुमत आ जाता तो आज संविधान बदल देती। वित्त मंत्री ने कहा कि आरक्षण पर भी संकट मंडरा रहा था। लेकिन देश की जनता ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास रहा है कि उनके सिवाय किसी ने ...