दुमका, नवम्बर 10 -- जामा। प्रतिनिधि जामा प्रखंड भाजपा के पूर्व प्रखंड महामंत्री शैलेंद्र राय के पिता थानपुर पंचायत के हेठमंझियाइंडीह गांव निवासी डाक विभाग के पूर्व पोस्टमास्टर एवं भाजपा के शुरुआती कार्यकर्ता रामेश्वर प्रसाद राय उम्र 76 वर्ष का शुक्रवार की शाम फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में इलाज के दौरान निधन हो गया था। राय के निधन की सूचना मिलते ही भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शोकाकुल परिवार से मिलने एवं संवेदना व्यक्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला कार्यालय मंत्री दिनेश सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीधर दास एवं भाजपा नेता रामकृष्ण हेंब्रम, जामा प्रखंड के लगवन पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। भाजपा ने...