बागपत, जनवरी 29 -- कान्हड़ गांव के जंगल में ट्रैक्टर से भट्टे के पसार का कार्य कर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दोघट के भतीजे पर पांच छह युवकों ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार व तमंचे से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए टीकरी सीएचसी भेजा। पीड़ित ने एक नामजद सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी। दोघट कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र पंवार के भाई पालेराम ने दोघट थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि छोटे भाई रविन्द्र का बेटा विवेक कान्हड़ गांव के जंगल में बामनौली निवासी सतेंद्र तोमर के भट्टे के पसार पर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से कार्य कर रहा था। तभी वहां पलड़ा गांव निवासी राकिब पुत्र फय्याज अपनों पांच छह साथियों के साथ आया और गाली गलौज कर जान से मारने की नियत स...