शामली, जनवरी 15 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर के खेत से अज्ञात चोरों द्वारा तारबंदी में लगी लोहे की एंगल व तार को चोरी कर लिया है। मामले में सतेन्द्र तोमर द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बे के जय सीताराम किसान इंटर कालेज के पीछे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर के खेत में चारों ओर सुरक्षा के लिए लोहे की एंगल और तार से तारबंदी की गई थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए खेत की तारबंदी को उखाड़ लिया और लोहे की एंगल व तार चोरी कर ले गए। सुबह जब सतेन्द्र तोमर खेत पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन की ओर आसपास के किसानों से जानकारी जुटा...