रामगढ़, दिसम्बर 18 -- विकास नगर निवासी भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रामजी प्रसाद सिंह के निवास पर बुधवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने रामजी प्रसाद सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जयंत सिन्हा ने कहा कि रामजी प्रसाद सिंह लंबे समय से समाजसेवा और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा हुई। जयंत सिन्हा ने परिवारजनों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रामजी प्रसाद सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनक...