रांची, सितम्बर 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने डीएमएफटी फंड को लेकर झारखंड सरकार पर जो आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। यह एक हताशा भरा बयान है, जो दिखाता है कि भाजपा के पास सरकार को घेरने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। किसी भी फंड का दुरुपयोग रोकना एक जटिल प्रक्रिया है और सरकार ने इस मामले में पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग करना सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है, क्योंकि जब राज्य सरकार खुद ही मामले की जांच कर रही है, तो सीबीआई जांच की मांग करने का क्या औचित्य है? यह बस मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की एक सोची-समझ...