हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार। भाजपा के कुछ पार्षदों ने शनिवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर शहर में लगे यूनीपोल की संख्या पर सवाल उठाए। भाजपा के पार्षदों का आरोप है कि शहर में तय संख्या से अधिक और तय साइज से बड़े यूनीपोल लगाए गए हैं। जिससे नगर निगम को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वहीं, सर्वानंद पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने नगर आयुक्त नंदन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अनिल वशिष्ठ, दीपक शर्मा, ईष्टदेव सोनी, पिंकी चौधरी, ललित रावत, परमिंदर गिल, सचिन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...