नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहते हुए दिखे थे कि यमुना का पानी किसी के लिए भी डुबकी लगाने लायक नहीं है, क्योंकि इसमें सीधे सीवर मिल रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बुधवार को पार्टी के तीन नेताओं ने कालिंदी कुंज में यमुना नदी के छठ घाट पर एक हवन करवाया, जिसके जरिए उन्होंने यमुना माँ से गंदे पानी से छठी मैया और सूर्य भगवान का अर्घ्य कराने को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार के पाप को माफ़ करने का अनुरोध किया। इस बात की जानकारी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। अपनी पोस्ट में सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को निशाने पर लेते हुए उन पर और उनकी सरकार पर पाप करने का आरोप ल...