किशनगंज, मई 19 -- किशनगंज । एक संवाददाता सेना के सम्मान में रविवार को शहर के मनोरंजन क्लब से तिरंगा यात्रा निकाली गयी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा 500 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करते हुए भारत माता की जय घोष के साथ मनोरंजन क्लब से लेकर डे मार्केट चौक तक भ्रमण किया गया। जिसमें कई सामाजिक संगठनों ने भागीदारी निभाई। तिरंगा झंडा के साथ समाज के सभी वर्गों ने भागीदारी के साथ दर्जनों युवाओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, नगर महामंत्री कमलेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप युवा मोर्चा से पूर्ण कुमार, अंकित कौशिक, विद्यार्थी परिषद से अमित मंडल, दीपक चौहान, मृत्युंजय, बजरंग दल से सुनी...