जामताड़ा, फरवरी 13 -- भाजपा के नाला मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारी का हुआ चयन नाला,प्रतिनिधि। भाजपा के नाला मंडल अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी के चयन हेतु बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग स्थित डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इस दरम्यान सर्वसम्मति से चन्द मोहन घोष को शक्ति केंद्र, नाला के अधिकारी एवं सुभाष राय का सह अधिकारी के रूप में चयन किया गया। जहां चकनायापाडा के लिए दीपक घोष, दलाबड के लिए काजल बाउरी, पांजुनिया के लिए गोपीनाथ राउत, पाकुड़िया के लिए निरंजन मंडल, कुलडंगाल के लिए कैलाश मंडल, टेशजुडिया के लिए गरीब देवांशी, धोबना के लिए बिधान गोराई, मोरबासा के लिए कृष्णा मंडल, कास्ता के लिए नीलकंठ सोनार, महेशमुंडा के लिए निमाई घोष, बडारामपुर के लिए प्रदीप मंडल एवं अफजलपुर पंचायत...