साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- भाजपा के नये मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधियों की घोषणा साहिबगंज। भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज संगठन महापर्व के तहत संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया बीते शुक्रवार को राजमहल निरीक्षण भवन में हुई थी। इसके बाद विधिवत रूप से जिला के विभिन्न मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रतिनिधि के नामों की घोषणा जिला चुनाव अधिकारी संजीव जजवाडे की उपस्थिति में किया गया। चुनाव संह पदाधिकारी कृपानाथ मंडल एवं सह प्रभारी कृष्णा महतो भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने किया। मौके पर जिला चुनाव अधिकारी संजीव जजवाड़े ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी को मौका संघर्ष के समय में मिला है और संघर्ष का पूरा मौका है । सब मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे। कार्य...