बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- संगठन को मजबूत बनाकर चुनाव जीतने पर दिया जोर फोटो : बीजेपी-राणा बिगहा स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा नवादा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार को नालंदा जिला का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनने के बाद शनिवार को वे राणा बिगहा स्थित जिला कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की चर्चा की। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें। सत्यापन में काफी संख्या में अवैध वोटर मिले हैं। इनका नाम वोटर लिस्ट से बाहर होना चाहिए। बूथ स्तर पर पार्टी को मबजूत बनाना है। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पा...