रुद्रपुर, मई 20 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर में भाजपा के नवमनोनीत ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत किया गया। मंगलवार को आयोजित समारोह में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। संगठन की नींव जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मजबूत होती है। शुक्ला ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारी में जुटने का आह्वान किया और संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। शुक्ला ने मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, महामंत्री विजेंद्र यादव, जितेंद्र गौतम, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, दीपा राय, अमित मदान, धर्मेंद्र तिवारी, मंत्री राणा राघवेंद्र शाही, रवीना गंगवार, प्रियंका, मनीष पांडे, कोषाध्यक्ष सुशील यादव, कार्यालय मंत्री राम सिं...