दुमका, दिसम्बर 18 -- दुमका। भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला में संगठन पर्व के तहत गुरुवार को अग्रसेन भवन दुमका में जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया आयेाजित की गई। यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता एवं रवि मोदी मौजूद रहे। रायशुमारी के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों एवं पूर्व मंडल अध्यक्षों से व्यक्तिगत रूप से तीन-तीन नामों की सूची ली गई। पर्यवेक्षकों द्वारा सभी से अलग-अलग बातचीत कर राय ली गई और प्राप्त नामों को संकलित किया गया। इसके बाद सभी नामों को विधिवत सीलबंद लिफाफे में बंद कर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रदेश संगठन को भेज दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठ...