अल्मोड़ा, मई 26 -- अल्मोड़ा। एसएसजे में सोमवार को 'एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम को लेकर एनएसयूआई भड़क उठी। कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दबाव में आकर कार्यक्रम कराने का आरोप लगाया। कार्यक्रम स्थल विधि संकाय के गेट पर भी आक्रोशित छात्रों ने ताला जड़ दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन और विभाग के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष भी पहुंचे थे, लेकिन छात्रों ने उनके वाहन को भी आगे नहीं जाने दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...