जहानाबाद, अक्टूबर 14 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल विधान सभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी को लेकर कई दिनों से चल रही चर्चा पर सोमवार को विराम लग गया। एनडीए से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा के नाम पर मुहर लगी है। वे पूर्व विधायक और राजनीतिज्ञ देवकुमार शर्मा के पुत्र हैं। हालांकि वे अरवल के बिथरा के रहने वाले हैं। लेकिन वे अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए औरंगाबाद जिले के गोह विधान सभा से राजनीजिक जीवन की शुरूआत की थी। वे गोह से भाजपा के टिकट पर 2015 में चुनाव लड़े और विजयी हुए थे। लेकिन 2020 के चुनाव में मनोज शर्मा राजद के उम्मीदवार भीम कुमार यादव से हार गए थे। जिसके कारण इस बार प्रदेश इकाई ने उनका विधान सभा क्षेत्र बदल दिया है। इस बार अरवल विधान सभा सीट से उन्हे उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए से मनोज श...