धनबाद, मार्च 24 -- सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में चुनाव समन्वय समिति का गठनसिंदरी, प्रतिनिधि। कांग्रेस कार्यालय सिंदरी के शहरपुरा में नगर अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि चुनाव में भाजपा के झूठ का मुकाबला कांग्रेस सच्चाई के साथ करेगी। हेमंत सोरेन व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के सहारे साजिश के तहत जेल भेजा गया है। लोकतंत्र व संविधान को कैद कर लिया गया है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव को हाईजैक करना चाहती है। हम सफल नहीं होने देंगे। सिंदरी विधानसभा स्तरीय 33 सदस्यीय लोकसभा चुनाव समन्वय समिति का गठन किया गया। बैठक में अंग्राहित दूबे, विश्वनाथ सिंह, सोमनाथ दूबे, दिलीप मिश्रा, राहुल राज, पूर्णेंदु सिंह ने भी विचा...