देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के सोनूघाट के समीप भाजपा के जिला महामंत्री के भतीजे को रविवार की दोपहर पिकअप ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांसपार के रहने वाले श्रीनिवास मणि त्रिपाठी भाजपा के जिला महामंत्री हैं। उनके भतीजे राहुल मणि (35) कोरियर कंपनी में कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि वह बाइक से कोरियर देने गए थे। लौटते समय सोनूघाट के समीप पिकअप ने ठोकर मार दिया, जिससे वह बाइक लेकर गिर गए। इस बीच पिकअप का पहिया उनके शरीर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर हादसा होने के बाद पिकअप चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लग...