हापुड़, जून 13 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर स्थित भाजपा के जिला महामंत्री की बंद पड़ी प्लाईवुड फैक्टरी से चोर सामान चोरी कर ले गया। चोरी की घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माता मोहल्ला निवासी भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत कुमार गोयल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी गांव ततारपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री है जोकि बंद पड़ी है। कुछ दिन पहले उनकी फैक्ट्री में लगे कुछ कैमरे बंद हो गए थे। दस जून को कैमरे ठीक कराने वह फैक्टरी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि फैक्ट्री में चोरी हो गई थी। कैमरे की जांच करने पर उन्हें पता चला कि एक चोर आठ जून की की सुबह फैक्ट्री का सामान खोल रहा था और दस जून की सुबह द...