बोकारो, जुलाई 16 -- भारतीय जनता पार्टी के बोकारो जिला मंत्री संजय सिंह ने जिला प्रशासन,राज्य सरकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदनकियारी के लिए रोड बनाने की मांग की है। संजय सिंह ने बताया कि चंदनकियारी के 38 ग्राम पंचायत के लगभग साढ़े तीन लाख जनसंख्या का ईलाज के लिए एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहां मरीज को पहुंचाने के लिए एक बैकडोर है जबकि नियमत: मेन रोड से सीधे संपर्क पथ होना चाहिए। अभी बाध्य होकर मरीज को तालाब में गाड़ी कादो पानी में घुसाकर मरीज को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सीएचसी परिसर कीचड़ से भरा हुआ है इसका सौंद्रयीकरण के साथ संपर्क रोड बनाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...