फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फ़रीदाबाद। भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बुधवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचार है, एक संस्कार है। अध्यक्ष ने बताया की कुल 23 जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है । भाजपा फरीदाबाद जिला संगठन में हरेन्द्र भडाना, गोल्डी अरोड़ा, मुकेश शर्मा, एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, भारती भाकुनी, सीमा भारद्वाज, धर्मवीर भड़ाना को उपाध्यक्ष, प्रवीण चौधरी गर्ग एवं शोभित अरोड़ा को ज़िला महामंत्री, गिर्राज त्यागी, तरंजीत सिंभाटिया, एडवोकेट मनीष छोंकर, सुनील कुमार, अनुराधा डंगवाल, आरती साहू, पुनीता झा को जिला सचिव बनाया गया है। इसके अलावा राजन मुथरेजा को ज़िला कोषाध्यक्ष, राज मदान को कार्यालय सचिव, विनोद गुप्ता को ज़िला मीडिया प्रभारी, आ...