पटना, अक्टूबर 5 -- भाजपा के घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक करोड़ लोगों के सुझाव लिये जाएंगे। इसको लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय से रविवार को 'पेटियां रथों को रवाना किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया, जो राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगा और लोगों से सुझाव लेगा। इस मौके पर डॉ. जायसावल ने कहा कि मतदाताओं से सुझाव लेने के लिए सुझाव संग्रह अभियान की शुरुआत की जा रही है। एनडीए सरकार ने बिहार में गरीब कल्याण, महिला सशक्तीकरण और किसान के कल्याण के लिए धरातल पर बहुत सारे काम किया है। एनडीए की फिर से सरकार बने, इसके लिए हम मतदाताओं से घोषणापत्र के लिए सुझाव चाहते हैं। जनता बिहार विकसित बिहार बनाने के लिए वे अपना सुझाव देगी। घोषणापत्र के लिए एक करोड़ लोगों से 20 अक्तूबर तक सुझाव लिये जाए...