रायबरेली, फरवरी 20 -- विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद की शुरुआत संविधान से की। कुर्सी पर बैठे राहुल उनके बीच पहुंचे और टेबल पर बैठ गए। बोले, दलित नहीं होते तो संविधान नहीं होता। कहा कि यूपी में दलितों के उत्थान की नींव कांशीराम ने रखी। राहुल गांधी ने मायावती को लेकर भी कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा, बसपा सरकार के दौरान मायावती ने भी काम किए। लेकिन, अब भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। राहुल ने कहा कि अगर हम तीनों दल (कांग्रेस, सपा व बसपा) एक साथ लड़ते तो भाजपा को हराने से कोई रोक नहीं सकता था। अपने संसदीय क्षेत्र में आए सांसद राहुल गांधी ने शहर के सिविल लाइन स्थित मूल भारती हास्टल में एससी छात्रों से संवाद किया। राहुल पहले मंच पर थे। फिर नीचे आकर कुर्सी पर बैठे। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है और टेबल पर बैठ कर ...