छपरा, जुलाई 29 -- छपरा। सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बिहार झारखण्ड नागेंद्र भाई साहब और डीआईजी हरिकिशोर राय ने सोमवार की देर संध्या आरती में भाग लिया और मंदिर में बाबा बर्फ़ानी के रूप में बाबा हरिहरनाथ का दर्शन किया और कमल का फूल चढ़ाये। लोगों की खुशहाली की कामना की। ज्ञात हो कि सोमवारी के अवसर पर बाबा को पूरे बर्फ से सजाया गया था जो बहुत ही अदभुत दृश्य था । इसे देखने के लिए लोग दूर दूर से बड़ी संख्या मे आये थे। बड़ी संख्या में लोगो ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनको मंदिर परिषद में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष प्रमोद मुकेश ने अंग वस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा बगहा प्रभारी डॉ विकास सिंह, युवा मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष बृज...