औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा बिहार में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक तथा अर्जुन राम मेघवाल और निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के फैसले का स्थानीय स्तर पर स्वागत किया गया है। दाउदनगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का यह निर्णय संगठन की मजबूती और विधायक दल के सुव्यवस्थित संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उनका कहना था कि केंद्रीय स्तर पर अनुभवी नेताओं की जिम्मेदारी तय होने से बिहार में पार्टी की रणनीति और अधिक प्रभावी होगी। मुखिया शशि भूषण कुमार ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा संगठनात्मक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देती रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...