पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पीलीभीत। मंगलवार की रात्रि में भाजपा के कार्यालय मंत्री हेमराज दिवाकर स्कूटी से जाते वक्त आवारा पशु से टकरा कर घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। जल्दी इलाज दिलाने के प्रयास में कुछ लोगों की चिकित्सीय कार्य में लगे कर्मियों से कहासुनी हो गई। नोंकझोंक के बीच मौके पर पहुंचे सीएमओ डा.आलोक कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने गरमागरमी को शांत कराया। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों को शांत करा कर इलाज दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...