चतरा, नवम्बर 23 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थली इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू एवं हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने शहस्त्र शिवलिंग महादेव शनिदेव मन्दिर पंचमुखी जी हनुमान मंदिर रामजानकी मन्दिर समेत अन्य देवालय में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख शांति का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर अतिथियों को मन्दिर कार्यालय में भद्रकाली माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला महामंत्री डा मृत्युंजय सिंह,सुजीत भारती, डोमन राणा, युवा मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश सिंह सीताराम दांगी, रतन शर्मा ,रणधीर सिंह , शक्ति सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...