हजारीबाग, जनवरी 13 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भाजपा विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल की बैठक मंगलवार को बीपी मेमोरियल सभागार में हुई। इसमें पार्टी संगठन के कार्यों की समीक्षा के उपरांत मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को दही चूड़ा का आयोजन तथा 17 जनवरी को कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार बरनवाल ने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर दोनों आयोजनों में पश्चिमी मंडल के सभी पंचायतों से कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी। वहीं, कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी शामिल होंगे। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गई कि कार्यक्रम में अपने-अपने पंचायत से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पांडेय, पूर्व अध्यक्ष क...