घाटशिला, नवम्बर 5 -- गालूडीह, संवाददाता मुख्यमंत्री की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि झामुमो का डर इस कदर है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक घाटशिला में डेरा जमाये हुए हैं, फिर भी हमारे प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत होगी। उन्होंने मंगलवार को गालूडीह आंचलिक मैदान की धरती से संथाली, हिंदी और ओड़िया में संबोधित करते हुए पहले वोट, फिर दाका जौमैं (पहले वोट,फिर भात खाना है) का नारा दिया। कहा, झारखंड के विकास का रोड मैप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है। केंद्र में कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, जनता के आशीर्वाद से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे l झामुमो को विजयी बना रामदास को दें श्रद्धांजलि : कल्पना सोरेन ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी...