लखनऊ, मई 22 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा का सारा सियासी समीकरण और सांप्रदायिक राजनीति का फार्मूला फेल हो चुका है। 90 फीसदी पीड़ित जनता जाग चुकी है और अपनी पीडीए सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध व प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 2027 के चुनाव में अपनी हार मान चुकी है। विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने अभी तक समाजवादी सरकार के कामों का ही सिर्फ उद्घाटन का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं के अपमान व असुरक्षा, हर काम में भ्रष्ट्राचार, पीडीए के साथ उत्पीड़न और अत्याचार, भाजपा राज में सत्ता में सजातीय पक्षपात है। भाजपा में दो फाड़ हो गई है। कमीशनखोर अधिकारियों को बचाया जा रहा है। सच्चे अधिकारियों के परिवारों पर ...