रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कहा है कि देश का चुनाव आयोग इन दिनों भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। उन्होंने बिहार में 52 लाख से अधिक गरीब मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली से हटा देने की कार्रवाई को लोकतंत्र विरोधी और मतदाताओं के संवैधानिक अधिकारों को रौंदने वाला बताया है। वृंदा करात शुक्रवार को रांची दौरे पर थी। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर निर्वाचन आयोग देश के मतदाताओं को उसी औपनिवेशिक काल में ले जाना चाहता है, जब वोट देने का अधिकार केवल उन्हीं लोगों को मिला हुआ था, जिनके पास संपत्ति थी। लोकतांत्रिक विपक्ष चुनाव आयोग की इस असंवैधानिक करतूतों का संसद से सड़क तक विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर संसद का पावस सत्र चल रहा है और द...