बांदा, मई 27 -- बांदा। गिरवां थानाक्षेत्र के गांव पिथौराबाद के मजरा शुक्लनपुरवा निवासी हीरालाल वर्मा ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी के यहां काम करता था। गिरवां के जरर क्षेत्र में उनका क्रेशर और पहाड़ से पत्थर उत्खनन पट्टा आवंटित है। 28 फरवरी को गिरवां के खोही मोड़ पर घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद से ही पूर्व पदाधिकारी उसपर अपना ड्राइविंग लाइसेंस लगाने का दवाब बना रहे हैं। पूर्व में भी इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की जा चुकी है। आए दिन धमकाते हैं। शेरपुर चौकी इंचार्ज उनके कहने पर जबरन ड्राइविंग लाइसेंस ले गए हैं। कागज पर हस्ताक्षर भी कराया है। धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग भी है। जिस दिन घटना हुई थी। उस दिन का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जाए। खुद...