मुजफ्फर नगर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरनगर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे उत्सव अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा कार्यालय परिसर में प्रेरणादायक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें पार्टी के पुरोधाओं के विचारों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित उत्सव अभियान प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, श्रीमोहन तायल एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ने किया। जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है। प्रदर्शनी में भाजपा के महान पुरोधाओं स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधा...