झांसी, जनवरी 15 -- झांसी में आज़ाद समाज पार्टी के सदस्य और नेता दामोदर यादव के 'संविधान बचाओ परिचर्चा' कार्यक्रम को पुलिस द्वारा रद्द कराए जाने का मामला गरमा गया है। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस द्वारा ताला लगाए जाने की जानकारी मिलते ही दामोदर यादव भड़क उठे और उन्होंने भाजपा सरकार और प्रशासन पर संविधान विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे दामोदर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान से डरती है और इसी डर के कारण संविधान पर आधारित कार्यक्रमों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने का काम कर रही है। दामोदर यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आडंबर और पाखंड फैलाने वाले धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को सरकार पूरी ...